भारत में सबसे ज़्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki अपनी Maruti Fronx को लेकर काफी चर्चे में है। इस कार को लांच हुए एक साल होने को है और आज भी इस गाडी की दबदबा उतना ही है जितना पहले था इस गाडी को भारतीयों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
अगर आप भी कम कीमत में अच्छी गाडी के तलाश में है तो आपको Maruti Fronx बहुत पसंद आने वाली है ये गाडी कम कीमत में आपको काफी बेहतर सुबिधाए मिल जाती है।
Maruti Fronx Price in India
Maruti Fronx की कीमत भारतीय बाजार में ₹7.52 से शरू होकर ₹12.88 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। इस गाडी में कुल 5 वेरिएंट्स मिल जाती है साथ ही 10 रंग बिकल्प के साथ लांच किया गया है। ये गाडी एक 5 सीटर कार है जो छोटी फॅमिली के लिए काफी सुरक्षित और कम्फर्टेबले गाडी है।
नोट:–फ़िलहाल इस गाडी के साथ कंपनी के तरफ से कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे इस गाडी की कीमत और कम हो गयी है।
Maruti Fronx Engine
Maruti Fronx को पावर देने के लिए दो प्रकार के इंजन ऑप्शन का प्रयोग किया गया है।
जिसमे पहला 1.0 लीटर टर्बो चरगेद पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100 Bhp की पावर और 148 Nm का टार्क पैदा करती है। इस इंजन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग किया गया है जिसके मदद से ये गाडी अच्छा माइलेज निकल पाती है।
बात करे अगर दूसरे इंजन ऑप्शन की तो वो इंजन है 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन है जो 90 Bhp की पावर और 113 NM का टार्क पैदा करती है। इस इंजन ऑप्शन में AMT आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
इस गाडी में CNG ऑप्शन भी दिया गया है जिसमे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Fronx Milage
कंपनी की माने तो Maruti Fronx में 20.1 किमी से लेकर 28.5 किमी तक की माइलेज मिल जाता है।
- 1 litre automatic 20.1 Kmpl
- 1 litre mannual 21.5 kmpl
- 1.2 litre mannual 21.79 kmpl
- 1.2 litre AMT 22.85 kmpl
- 1.2 litre CNG 28.50 km/kg
Maruti Fronx Features
Maruti Fronx में बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसकी साइज 9 इंच है, जिसमे एंड्राइड ऑटो के साथ ही एप्पल कार प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। और भी फीचर्स की बात करे तो इस गाडी में वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले , TPMS , वायरलेस मोबाइल चर्जर , क्रुइज़ कंट्रोल , आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC साथ ही बेहतरीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
सुरक्षा सुबिधाओ की बात करे तो इस गाडी में सिक्स एयरबैग , Isofix चाइल्ड सीट , 360 कैमरा , हिल होल्ड असिस्ट जैसे सुबिहै दिया गया है।
बहुत ही शानदार गाडी है आप की आर्टिकल भी एक दम बढ़िया है।