Bajaj Pulsar N 125 Offer मात्र 12 हज़ार रूपए में खरीदें एडवांस पॉवर और लुक से लैश ये गाडी पापा की परिया है दीवानी

Bajaj Pulsar N 125 Offer दोस्तों आप सभी को तो मालूम ही होगा की Bajaj Pulsar N 125 को भारत में कितना पसंद किया जाता है ख़ास कर युवाओ में इस मॉडल की काफी क्रेज़ देखने को मिलता है हर दूसरा आदमी इस गाडी को खरीदना चाहता है। अगर आप भी उन लोगो में से है जो Bajaj Pulsar N 125 लेने के बारे में सोच रहे है तो आज आप सभी के लिए एक ख़ास ऑफर ले के आ चुके है जिसमे हम आप सभी को बताने वाले है की कैसे आप इस गाडी को मात्र 12000 रूपए में अपना बना सकते है।

Bajaj Pulsar N 125 Features Details

बजाज मोटर्स ने इस बाइक में बेहतरीन खुबिया प्रदान किया है जिनमे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप , फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (मीटर), इसके साथ ही इस गाडी में एक्सटेंडेड टैंक काव्ल दिया गया है जो इस गाडी को अग्रेसिव लुक प्रदान करता है। Bajaj Pulsar N 125 में 17 इंच का एलाय व्हील दिया गया है पिछली लाइट्स की बात करे तो वो भी LED में दिया गया है साथ ही इस बात की भी उम्मीद की जा रही है की इस गाडी में ब्लूटूथ कनक्टिवित्य के साथ ही टर्न बी टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिया जाना है जो इस गाडी को मॉडर्न लुक प्रदान करेगा।

Bajaj Pulsar N 125 Engine

बजाज की सभी गाड़िओ में काफी रेलेबले इंजन दिया हुआ होता है ठीक इसी प्रकार Bajaj Pulsar N 125 में भी 124.45 cc की एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो इस गाडी को पावर देता है । इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ उतारा गया है बात करे अगर इस इंजन के पावर फिगर्स की तो इस गाडी में 11.9PS की पावर और 11NM का टार्क पैदा करता है। पीछे के तरफ फुट पेग दिया गया है जिससे पिलियन राइडर को बैठने में कोई दिक्कत न हो इसके साथ ही इस गाडी में मिलने वाला चौड़ा हैंडलबार दिया गया है जो इस गाडी को बेहतरीन लुक प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar N 125 Price

Bajaj Pulsar N 125 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत के बारे अभी तक कंपनी के ओर से आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स की माने तो इस गाडी की अनुमानित कीमत 1 लाख रूपए के अंदर ही होने वाली है । इस गाडी को बजाज के द्वारा अपने TVS रेडर और हीरो की Xtream 125r से मुकाबला करने के लिए लांच करने वाली है। इस गाडी के लुक्स और देसिग को देखते हुए ये साफ़ तौर पर खा जा सकता है की इस गाडी के लांच होने के बाद इन दोनों गाड़िओ को मुहकी कहानी पद सकती है।

Bajaj Pulsar N 125 Launch Date

बात करे अगर Bajaj Pulsar N 125 Launch Date की तो बजाज मोरोरस इस गाडी को इसी साल यानि साल 2024 के अक्टूबर के महीने में लंच कर सकती है। हालाँकि इस गाडी लांच तिथि की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं आई है। लेकिन इस बात की कयास लगायी जा रही है की ये गाडी अक्टूबर के महीने में भारत में लांच होगी।

Bajaj Pulsar N 125 Suspension And Breaking

स्पेंशन की बात करे तो इस गाडी में आगे के ड्यूल फोर्क सस्पेंशन और पीछे के तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो इस गाडी को चलाने वाले को आरामदायक अनुभव देता है। ब्रेकिंग के काम को करने के लिए आगे के तरफ डिस्क ब्रेक और वही पीछे के तरफ ड्रम ब्रेक मिलने वाला है साथ ही इसमें ABS भी मिलने की आशा है।

बजाज द्वारा इस गाडी को लांच करने के बाद ये गाडी सीधे तौर पर TVS रेडर और पल्सर ns 125 से सीधा मुकाबला करेगी।

Leave a Comment